Friday, 30 September 2016

डॉ.शहाबुद्दीन भेजे गए जेल | समर्थकों नें प्रोफाईल पिक्चर बदल कर किया विरोध

विरोध के लिए यही प्रोफाईल पिक्चर लगाया जा रहा है



शुक्रवार को माननिय सुप्रीम कोर्ट नें पटना हाईकोर्ट द्वारा सिवान के पुर्व साँसद डॉ.मोहम्मद शहाबुद्दीन को दी गई बेल को ख़त्म करने का फैसला किया है.
चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू के पक्ष में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण नें सुप्रीम कोर्ट में बेल के विरोध में अर्जी दाखिल की थी.

शुक्रवार को डॉ.शहाबुद्दीन नें कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
सरेंडर करने और माननिय कोर्ट के फैसले के बाद समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिला.
शाम 06 बजे समर्थकों नें 'कैंडल मार्च' निकाल कर अपना विरोध प्रकट किया.
मार्च डी.ए.वी मोड़,सिवान से जे.पी. चौक तक गया.
चूंकी विरोध हो रहा है इस्लिए सोशल साईट फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी विरोध देखने को मिला.
समर्थकों द्वारा फेसबुक और व्हाट्सएप के प्रोफाईल पिक्चर को बदल कर विरोध किया गया.
प्रोफाईल पिक्चर में अंग्रेजी में "Conspiracy Against Shahabuddin" लिखा हुआ है जिसका मतलब है "शहाबुद्दीन के ख़िलाफ साजिश".
जहाँ विरोध के नए-नए प्रयोग हो रहे हैं वहीं सिवान के साँसद श्री ओमप्रकाश यादव नें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खुश हो कर अपने समर्थकों में मिठाई बाँटी है.

Share करें

सुप्रीम कोर्ट ने किया बेल रद्द | डॉ.शहाबुद्दीन फिर जाएँगे जेल






सिवान के पुर्व शहाबुद्दीन डॉ.मोहम्मद शहाबुद्दीन फिर जाएँगे जेल.

कुछ दिनों पहले पटना हाईकोर्ट द्वारा दिए गए बेल को सुप्रीम कोर्ट नें रद्द कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट नें बेल को रद्द कर के डॉ शहाबुद्दीन को सरेंडर करने का आदेश दिया है.

ज्ञात हो की भारतीय जनता पार्टी नें शहाबुद्दीन के बेल का विरोध किया था.
चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू के पक्ष में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण नें सुप्रीम कोर्ट में बेल का विरोध किया था.

फैसले को लेकर सिवान में हर जगह पुलिस बल को तैनात किया जा चुका है. किसी भी परिस्थिती का सामना करने के लिए सिवान प्रशासन तैय्यार है.
वहीं डॉ. शहाबुद्दीन के समर्थकों में भारी आक्रोश है.

Share it on Facebook : Humans of Siwan

Thursday, 29 September 2016

भारतीय सेना नें उड़ी हमले का लिया बदला | PoK में घुसकर मारे कई आतंकी

DGMO रण्बीर सिंह


उड़ी में हुए आतंकी हमले के 10 दिन बाद जवाबी कार्यवाही करते हुए सर्जिकल स्ट्राईक में भारतीय सेना नें PoK (Pakistan occupied Kashmir) में LOC पार कर कई आतंकवादियों को मार गिराया है.
कल रात भारतीय सैनिकों ने इस ऑप्रेशन को अंजाम दिया है.
पाकिस्तानी सेना नें ये माना है की उनके दो सैनिक भी इस हमले में मारे गए हैं.

Director General of Military Operations रण्बीर सिंह नें प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के पूरे ऑप्रेशन की दी जानकारी.

Share on Facebook : Humans of Siwan

Tuesday, 27 September 2016

पाकिस्तान को कश्मीर के साथ-साथ बिहार भी लेना होगा : मार्रकेण्ड्य काटजू

Ex Supreme Court Judge Markandey Katju


जब पूरा हिंदुस्तान पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा 'उड़ी' में किए गए हमलों से गुस्से में है तो वहीं सुप्रीम कोर्ट के पुर्व जज मार्रकेण्ड्य काटजू नें विवादित फेसबुक पोस्ट डाल कर बिहारियों पर प्रहार किया है.

श्री काटजू नें अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि "पाकिस्तान को अगर कश्मीर लेना है तो उसे साथ में बिहार भी लेना होगा. पाकिस्तानियों को आगे आ कर मुद्दे को सुलझाना होगा. शर्त ये है की बिहार को भी पाकिस्तान का हिस्सा बनाना होगा."

इस फेसबुक पोस्ट का विरोध बिहारियों द्वारा किए जाने पर काटजू नें सफाई देते हुए फिर से लिखा है की "बिहारी व्यंग्य को नहीं समझ पाते."
बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव नें काटजू के इस बयान का विरोध किया है और ये बताया है की बिहार का इतिहास बहुत ही अच्छा रहा है जिसने हिंदुस्तान को बहुत नामी चेहरे दिए हैं.


Share it on Facebook : Humans Of Siwan

Monday, 26 September 2016

DXPL Delivery Unlimited! सुविधा बहुत जल्द सिवान में भी




DXPL (Dewa Xpress Pvt. Ltd) Delivery Unlimited!
DXPL (Dewa Xpress Pvt. Ltd)  Delivery Unlimited! माल वितरण डिलीवरी की सुविधा बहुत जल्द अब सिवान में भी होगा| 
DXPL कंपनी के प्रबंध-संचालक (MD) श्री फहीम सिद्दीकी से बात हुआ उन्होंने कहा हमारी कंपनी बहुत ही अच्छा काम कर रही है और मैं चाहता हूँ की हमारी कंपनी पुरे बिहार में काम करे इसके लिए मैं बहुत जल्द सिवान और गोपालगंज में भी एक ब्रांच खोलना चाहता हूँ जिससे थोक तथा दुकान विक्रेताओं को सामान मंगाने में अब देरी ना हो सके उनके दरवाज़े तक ऊनके माल सही सलामत पहुचाई जा सके और इसके लिए हमारे कंपनी के वर्कर सक्षम हैं|
14429646_1122574537831791_303108853_n.jpg
उन्होंने कहा अभी तक पुरे बिहार में कई जिलो हमारी ब्रांच खुल गई है और सभी जिलो में हमारी एक्सपर्ट वर्कर बहुत ही अच्छा सेवा  प्रदान किये हैं व्यपारियों को| और हमे पूरा उम्मदी है की सिवान और गोपालगंज में भी हमारी सेवा लोगो को पसंद आएगा और जिलो के विकाश के लिए सभी प्रकार के माल सिवान गोपालगंज में किफायती उचित मूल्यों में पहुचाई जाएगी|
14302767_1122574547831790_1138759883_n.jpg



बिहार मे बनेगा मॉडल मदरसा सभी मदरसों मे होगी कंप्यूटर की सुविधा






पटना: बिहार के मदरसों में अब आधुनिक शिक्षा के लिए मार्ग प्रशस्त हो गया है। मदरसा एजुकेशन बोर्ड जहां मदरसों में कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था करने जा रही है, वहीं राज्य के पांच मदरसों को मॉडल मदरसा बनाने की घोषणा भी की है।
madrasa-bihar-1.png
गौरतलब है कि इन मदरसों में दीनी तालीम के साथ साथ रोजगार से जुड़े पाठ्यक्रम भी चलाए जाएंगे। बिहार के 1928 मदरसों में अब आधुनिक शिक्षा भी पढ़ाई जाएगी। इस संबंध में मदरसा बोर्ड ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण में सभी मदरसों को कंप्यूटर से जोड़ा जाएगा। साथ ही साथ विज्ञान की शिक्षा के लिए नियमित शिक्षकों की नियुक्ति भी होगी।


पूर्व सांसद मोहम्द शाहाबुद्दीन मामला में अब बुधवार (28)को होगी सुनवाई।

आरजेडी नेता शहाबुद्दीन की जमानत पर सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को लगाई फटकार

क्या आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की जमानत बरकरार रहेगी या उन्हें वापस जेल भेजा जाएगा, सुप्रीम कोर्ट इस पर बुधवार 28 सितंबर को सुनवाई करेगा| बिहार सरकार ने कहा कि इस पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है| कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार लगाई और कहा कि अगर मामला इतने अर्जेंट था तो जब हाईकोर्ट ने रिहा करने का आदेश दिया था, उस समय रोक की मांग क्यों नहीं की|
शहाबुद्दीन की ओर से कहा गया कि उसे केस में जवाब दाखिल करने के लिए वक्त चाहिए| वह सारे सवालों का जवाब देंगे लेकिन फिलहाल वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी उपलब्ध नहीं हैं| मीडिया ने इस केस को बेवजह उछाला है| उन्हें 7 सितंबर को जमानत मिली और 10 सितंबर को वह बाहर आए| लेकिन याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में स्टे की मांग नहीं की और 16 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी गई इसलिए सुनवाई को गुरुवार तक टाल दिया जाए|
कोर्ट चंदाबाबू और बिहार सरकार की याचिका पर सुनवाई कर रहा था| चंदा बाबू और बिहार सरकार ने शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है| बिहार में मारे गए तीन भाइयों के पिता चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदाबाबू ने याचिका ने अपनी याचिका में कहा कि शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने के बाद क्षेत्र में सनसनी और डर का माहौल बन गया है|
गौरतलब है कि वर्ष 2004 में दो भाइयों गिरीश और सतीश की हत्या के मामले में शहाबुद्दीन को दिसंबर 2015 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी| मामले में इकलौते गवाह मृतकों के भाई राजीव रोशन की भी 16 जून 2014 को हत्या कर दी गई थी|

Share : www.HumansOfSiwan.blogspot.com