विरोध के लिए यही प्रोफाईल पिक्चर लगाया जा रहा है |
शुक्रवार को माननिय सुप्रीम कोर्ट नें पटना हाईकोर्ट द्वारा सिवान के पुर्व साँसद डॉ.मोहम्मद शहाबुद्दीन को दी गई बेल को ख़त्म करने का फैसला किया है.
चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू के पक्ष में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण नें सुप्रीम कोर्ट में बेल के विरोध में अर्जी दाखिल की थी.
शुक्रवार को डॉ.शहाबुद्दीन नें कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
सरेंडर करने और माननिय कोर्ट के फैसले के बाद समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिला.
शाम 06 बजे समर्थकों नें 'कैंडल मार्च' निकाल कर अपना विरोध प्रकट किया.
मार्च डी.ए.वी मोड़,सिवान से जे.पी. चौक तक गया.
चूंकी विरोध हो रहा है इस्लिए सोशल साईट फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी विरोध देखने को मिला.
समर्थकों द्वारा फेसबुक और व्हाट्सएप के प्रोफाईल पिक्चर को बदल कर विरोध किया गया.
प्रोफाईल पिक्चर में अंग्रेजी में "Conspiracy Against Shahabuddin" लिखा हुआ है जिसका मतलब है "शहाबुद्दीन के ख़िलाफ साजिश".
जहाँ विरोध के नए-नए प्रयोग हो रहे हैं वहीं सिवान के साँसद श्री ओमप्रकाश यादव नें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खुश हो कर अपने समर्थकों में मिठाई बाँटी है.
Share करें