Tuesday, 27 September 2016

पाकिस्तान को कश्मीर के साथ-साथ बिहार भी लेना होगा : मार्रकेण्ड्य काटजू

Ex Supreme Court Judge Markandey Katju


जब पूरा हिंदुस्तान पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा 'उड़ी' में किए गए हमलों से गुस्से में है तो वहीं सुप्रीम कोर्ट के पुर्व जज मार्रकेण्ड्य काटजू नें विवादित फेसबुक पोस्ट डाल कर बिहारियों पर प्रहार किया है.

श्री काटजू नें अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि "पाकिस्तान को अगर कश्मीर लेना है तो उसे साथ में बिहार भी लेना होगा. पाकिस्तानियों को आगे आ कर मुद्दे को सुलझाना होगा. शर्त ये है की बिहार को भी पाकिस्तान का हिस्सा बनाना होगा."

इस फेसबुक पोस्ट का विरोध बिहारियों द्वारा किए जाने पर काटजू नें सफाई देते हुए फिर से लिखा है की "बिहारी व्यंग्य को नहीं समझ पाते."
बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव नें काटजू के इस बयान का विरोध किया है और ये बताया है की बिहार का इतिहास बहुत ही अच्छा रहा है जिसने हिंदुस्तान को बहुत नामी चेहरे दिए हैं.


Share it on Facebook : Humans Of Siwan

No comments:

Post a Comment