Thursday, 15 December 2016

सिवान रेलवे जंक्शन पे LED Display लग गया है .

सिवान रेलवे जंक्शन पे LED Display लग गया है

This image is for an example


सिवान रेलवे जंक्शन पे LED Display लग गया है जिससे ये पता चल जाता है की ट्रेन की कौन सी बोगी कहाँ लगेगी. इसके लग जाने से सिवान के यात्रियों को भाग कर ट्रेन पकड़ने से आज़ादी मिलेगी.
हालाँकी ऐसे एलईडी बोर्ड अन्य जंक्शनों पर वर्षों पहले लगाए जा चुके हैं. 

सिवान में इसको लगाने का श्रेय 'Hari Om S Dwivedi' के इस Tweet को मिलना चाहिए जिसे उन्होंने Railway Ministry को किया था.
.





Thank You Sir.

Follow us on Facebook : Click here == Humans of siwan

Wednesday, 5 October 2016

न्यूज चैनल वाले आप लोगों को मनोरोगी बना रहे है: रवीश कुमार

Ravish Kumar




बार्डर पार करने का एक और मतलब होता है. मैं उस बोर्डर की बात कर रहा हूं जिसे पार करते ही लोग मेंटल डिसार्डर का शिकार हो जाते हैं. हम न तो बार्डर पहचानते हैं न उसे पार करने के बाद मेंटल डिसार्डर की अवस्था को जानते हैं. इसीलिए मनोरोग के शिकार लाखों-करोड़ों लोग न तो समय पर डॉक्टर के पास पहुंच पाते हैं… और पहुंच भी जाते हैं तो पता चलता है कि इस बीमारी के लिए पर्याप्त डॉक्टर ही नहीं हैं. इसी दौर में जब टैंक को देखते ही ज़ुबानी गोले दागने लगते हैं. चार अक्तूबर से लेकर 10 अक्तूबर के बीच मेंटल हेल्थ वीक मनाने की सूचना आई है. मनोरोग के कई कारण होंगे लेकिन एक कारण मैं बिना रिसर्च के बता दे रहा हूं… न्यूज़ चैनल. पूरी दुनिया में न्यूज़ चैनल सामाजिक तनाव का कारण बनते जा रहे हैं.
सबका अमरीका भी परेशान है. डिबेट देखते-देखते किसी को दबोचने की इच्छा होने लगे तो नजदीक के किसी चिकित्सक से संपर्क कर लीजिएगा. न्यूज़ चैनल हमारे समय की सबसे बड़ी बीमारी हैं. हर दिन आपको किसी न किसी अखबार में, किसी वेबसाइट पर चैनलों के उत्पात का विश्लेषण पढ़ने के लिए मिल जाएगा.

एक अनुमान के मुताबिक दुनिया में 45 करोड़ मनोरोगी हैं. इनका 17 फीसदी हिस्सा चीन में रहता है और 15 फीसदी भारत में. यानी 6 करोड़ 75 लाख मनोरोगी भारत में हैं. आंकड़ों में अंतर रहता है. एक आंकड़ा यह भी है कि भारत में पांच करोड़ लोग मानसिक रोग के शिकार हैं. मुंबई जैसे शहरी इलाके में तो 100 में से तीन मनोरोगी हैं और उन तीन में से एक न्यूरोटिक है. मेडिकल साइंस की एक प्रतिष्ठित पत्रिका है The Lancet and The Lancet Psychiatry. इसके एक लेख के मुताबिक अगले दस साल में चीन के मुकाबले भारत में मनोरोगियों की संख्या बढ़ने वाली है. भारत और चीन में दुनिया के कुल एक तिहाई मनोरोगी रहते हैं. यह तादाद दुनिया के सभी विकसित देशों के मनोरोगियों से ज्यादा है. भारत में 10 में से एक मनोरोगी को ही इलाज मिल पाता है. सरकार का ही अनुमान है कि देश में हर पांच में से एक को मनोविज्ञानी या मनोचिकित्सक से सलाह लेने की जरूरत है.
बड़ी संख्या में लोग अपनी पहचान को गुप्त रखते हुए मनोचिकित्सकों के संपर्क में हैं. दूर की बात छोड़िए, मैं खुद ही यार-दोस्तों के बीच देखता सुनता रहता हूं कि फलां डिप्रेशन का शिकार हो चुका है. दरअसल मनोरोग किसी एक बीमारी का नाम नहीं है. इसके तहत कई प्रकार की मानसिक बीमारियां आती हैं. आजकल आप फिल्मों के जरिए भी कई मनोरोग के बारे में जानने लगे हैं. दीपिका पादुकोण और करण जौहर जैसे अभिनेताओं के जरिए भी. फिर भी समझना जरूरी है कि मनोरोग एक बीमारी का नाम नहीं है. यह एक श्रेणी है… इसके तहत कई बीमारियां हैं.

स्किजोफ्रिनिया,पोलर डिसार्डर,डिप्रेशन,डिमेंशिया,एंग्ज़ाइटी,अलज़ाइमर,फ्रीक्वेंट मेंटल डिस्ट्रेस, इंसोमनिया, हाईपर एक्टिविटी डिसार्डर,पैनिक अटैक, क्लेप्टोमिनिया,स्ट्रेस, रेज यानी गुस्सा जिसकी गिरफ्त में आकर आप किसी की जान तक ले लेते हैं. उम्र के हिसाब से बीमारियों का फर्क आता रहता है. बच्चों में इसके अलग रूप होते हैं और वृद्धों में अलग. स्किज़ोफ्रिनिया और बाई पोलर डिसार्डर को गंभीर मनोरोग माना जाता है. अनुमान है कि भारत में इसके एक से दो करोड़ रोगी हैं. जो सामान्य मनोरोग हैं उनके पांच करोड़ लोग शिकार हैं.

स्कूल का छात्र गुस्से में अपने शिक्षक को चाकू मार देता है. कार के बंपर पर खरोंच आ जाती है तो कार वाला उतरकर सामने वाले को मार देता है. कोटा में आए दिन खबर आती रहती है कि परीक्षा के तनाव के कारण किसी छात्र ने आत्महत्या कर ली. हम इन खबरों को लेकर अब सामान्य होने लगे हैं. यही प्रमाण है कि मनोरोगियों की संख्या बढ़ते-बढ़ते सामान्य लगने लगी है.

इस साल मई में जब भारत के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा लोकसभा में बता रहे थे तो उन्होंने नेशनल कमीशन आन मैक्रोइकोनोमिक्स एंड हेल्थ 2005 का आंकड़ा पेश किया. क्या हमारे देश में नियमित सर्वे भी होते हैं या यह सब अनुमान के आधार पर ही कहा जा रहा है. भारत सरकार ने बेंगलुरु के निमहांस को राष्ट्रीय मेंटल हेल्थ सर्वे का जिम्मा सौंपा है ताकि सही-सही पता चल सके कि भारत में कितने मनोरोगी हैं. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लोकसभा में बताया था कि यह सर्वे एक जून 2015 को शुरू हुआ था और पांच अप्रैल 2016 तक 27,000 लोगों का सर्वे हुआ है.

भारत में मानसिक रोग का इलाज करने वाले पेशेवरों की संख्या भी बहुत कम है. महानगरों में तो आपको मदद मिल जाती है लेकिन जिलों और कस्बों के स्तर पर हालत खराब है. लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि 3800 मनोचिकित्सक हैं, 898 क्लिनिकल साइकॉलाजिस्ट हैं. मतलब 10 लाख लोगों में तीन मनोचिकित्सक हैं. चीन में 10 लाख पर 17 मनोचिकित्सक हैं. भारत में 66,200 मनोचिकित्सकों की जरूरत है. 269,750 साइकैट्रिक नर्सों की जरूरत है. इंडियन एक्सप्रेस में यह सब छपा था. आए दिन अखबारों में मनोरोगों पर खबरें छपती रहती हैं. टीवी में कम दिखता है क्योंकि हम तो आपको मनोरोगी बनाने में लगे हैं. जिस तरह की विजुअल भाषा का इस्तेमाल हो रहा है उसे देखते हुए आपके सामान्य रहने की संभावना कम ही है. कम से कम रक्तचाप यानी बीपी तो बढ़ ही जाता होगा. आजकल गरीबी और बेरोजगारी से बड़े सवाल पर चर्चा हो रही है कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ क्या सलूक होना चाहिए. भारत में 443 सरकारी मेंटल हास्पिटल हैं. छह राज्यों में तो एक भी मेंटल हास्पिटल नहीं है. उनकी क्या हालत है यह एक अलग विषय हो सकता है.

इसी अगस्त में मेंटल हेल्थ केयर बिल 2013 पास हुआ है. इसके मुताबिक मानसिक तौर पर बीमार लोगों के अमानवीय तरीके से इलाज को अपराध माना जाएगा. बाल रोगियों को शॉक थैरेपी देने पर रोक लग जाएगी. बड़ों पर भी इसका इस्तेमाल तब ही किया जाएगा जब डिस्ट्रिक्ट मेडिकल बोर्ड इसकी इजाजत दे और वह भी एनस्थीसिया देने के बाद ही. इस कानून के तहत मनोरोग से ग्रस्त लोग इलाज का तरीका खुद ही तय कर पाएंगे.

नए कानून के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति भारी मानसिक दबाव के बीच आत्महत्या की कोशिश करे तो उसे अपराध नहीं माना जाएगा… उसे इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 309 के तहत एक साल तक जेल में नहीं भेजा जा सकेगा. साफ है, भारत के इतिहास में पहली बार आत्महत्या के प्रयास को अपराध की श्रेणी से बाहर किया गया है. अभी तक आत्महत्या को अपराध मानने की ब्रिटिश कालीन कानूनी परंपरा चली आ रही थी. इसका मतलब यह भी है कि भारत सरकार ने आत्महत्या को मनोरोग के रूप में स्वीकार किया है. कई लोग जो आत्महत्या की कोशिश करते हैं उनके परिवार के लोग पुलिस की कार्रवाई के डर से उन्हें डॉक्टरों के पास लेकर नहीं जाते, उनका इलाज नहीं कराते. इसे अपराध की श्रेणी से हटाने के बाद ऐसे हजारों लोग अब मनोरोग के इलाज के लिए विशेषज्ञों के पास जा पाएंगे.

दरअसल भारत में मेंटल हेल्थ पर कोई खास नीति थी ही नहीं. अक्टूबर 2014 में पहली बार नेशनल मेंटल हेल्थ पालिसी लांच की गई थी. मशहूर मनोचिकित्सक Helen M Farrell के अनुसार डिप्रेशन का मरीज मदद मांगने में दस साल लगा देता है. तब तक वह स्वीकार ही नहीं कर पाता कि वह मरीज है. फरैल का टेड टॉक में इस विषय पर एक भाषण भी है, आप देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में इस विषय पर मुकम्मल आंकड़े भी उपलब्ध नहीं हैं. लोगों को लगता है कि डिप्रेशन है, जैसे कोई मौसम है, कार्तिक के बाद अगहन आ ही जाएगा. मानसिक रोग के प्रति जागरूकता की पहली शर्त है कि हम स्वीकार करें. स्वीकार करने की भी कोई पहली शर्त होती होगी कि हमें पता तो चले कि हम बीमार हैं. वर्ना चार लोगों की बातों पर राष्ट्रीय स्तर पर हम रोज घमासान नहीं कर रहे होते और उसी को हम पत्रकारिता नहीं समझते.
.
रविश कुमार
एन.डी.टी.वी

अखलाक हत्याकांड के आरोपी की अस्पताल में मौत







दादरी(उप्र) : अखलाक हत्याकांड केस में जेल में बंद एक आरोपी रवि उर्फ रोबिन की दिल्ली के एक अस्पताल में मंगलवार शाम मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी की मौत डेंगू की वजह से हुई है जबकि परिजनों का आरोप है कि मौत पुलिस की  पिटाई से हुई | प्रशासन ने परिजनों द्वारा लगाये गये पिटाई के आरोपों को ग़लत बताया है | मौत की सही वजह का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा | आरोपी की मौत की ख़बर मिलने के बाद गांव में तनाव बढ़ गया है। इसके चलते गांव में फोर्स भेजी गई है |

इससे पहले सोमवार को  अखलाक़ की  हत्या के मामले में गिरफ्तार 16 लोगों के परिजनों ने साध्वी हरि सिद्धि के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए मृतक मोहम्मद अखलाक के भाई की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अपना धरना जारी रखा | प्रदर्शनकारियों ने रवि की मौत के बारे में पता चलने पर सुबह कलेक्ट्रेट जाने का प्रोग्राम रद्द कर दिया है  |

गौरतलब है दादरी के बिसहेडा गाँव में 28 सितंबर, 2015 को  52 वर्षीय मोहम्मद अखलाक और गौहत्या कि झूठी अफवाह के बाद भीड़ ने पीट पीट कर मार दिया था और उनके बेटे दानिश को गंभीर रूप से घायल कर दिया था |
.
Via : Siasat Daily
Share it On Facebook

Friday, 30 September 2016

डॉ.शहाबुद्दीन भेजे गए जेल | समर्थकों नें प्रोफाईल पिक्चर बदल कर किया विरोध

विरोध के लिए यही प्रोफाईल पिक्चर लगाया जा रहा है



शुक्रवार को माननिय सुप्रीम कोर्ट नें पटना हाईकोर्ट द्वारा सिवान के पुर्व साँसद डॉ.मोहम्मद शहाबुद्दीन को दी गई बेल को ख़त्म करने का फैसला किया है.
चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू के पक्ष में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण नें सुप्रीम कोर्ट में बेल के विरोध में अर्जी दाखिल की थी.

शुक्रवार को डॉ.शहाबुद्दीन नें कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
सरेंडर करने और माननिय कोर्ट के फैसले के बाद समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिला.
शाम 06 बजे समर्थकों नें 'कैंडल मार्च' निकाल कर अपना विरोध प्रकट किया.
मार्च डी.ए.वी मोड़,सिवान से जे.पी. चौक तक गया.
चूंकी विरोध हो रहा है इस्लिए सोशल साईट फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी विरोध देखने को मिला.
समर्थकों द्वारा फेसबुक और व्हाट्सएप के प्रोफाईल पिक्चर को बदल कर विरोध किया गया.
प्रोफाईल पिक्चर में अंग्रेजी में "Conspiracy Against Shahabuddin" लिखा हुआ है जिसका मतलब है "शहाबुद्दीन के ख़िलाफ साजिश".
जहाँ विरोध के नए-नए प्रयोग हो रहे हैं वहीं सिवान के साँसद श्री ओमप्रकाश यादव नें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खुश हो कर अपने समर्थकों में मिठाई बाँटी है.

Share करें

सुप्रीम कोर्ट ने किया बेल रद्द | डॉ.शहाबुद्दीन फिर जाएँगे जेल






सिवान के पुर्व शहाबुद्दीन डॉ.मोहम्मद शहाबुद्दीन फिर जाएँगे जेल.

कुछ दिनों पहले पटना हाईकोर्ट द्वारा दिए गए बेल को सुप्रीम कोर्ट नें रद्द कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट नें बेल को रद्द कर के डॉ शहाबुद्दीन को सरेंडर करने का आदेश दिया है.

ज्ञात हो की भारतीय जनता पार्टी नें शहाबुद्दीन के बेल का विरोध किया था.
चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू के पक्ष में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण नें सुप्रीम कोर्ट में बेल का विरोध किया था.

फैसले को लेकर सिवान में हर जगह पुलिस बल को तैनात किया जा चुका है. किसी भी परिस्थिती का सामना करने के लिए सिवान प्रशासन तैय्यार है.
वहीं डॉ. शहाबुद्दीन के समर्थकों में भारी आक्रोश है.

Share it on Facebook : Humans of Siwan